Toofaan Hindi Lyrics (Title Song)- Siddharth Mahadevan

Toofaan Hindi Lyrics (Title Song)- Siddharth Mahadevan Lyrics – Toofaan Hindi Lyrics (Title Song)- Siddharth Mahadevan


Toofan Song Details
Song Title: Toofaan (Title song)
Movie: Toofaan (2021)
Singer: Siddharth Mahadevan
Lyrics: Javed Akhtar
Music: Shankar Ehsaan Loy
Music label: Zee Music Company

Toofaan Hindi Lyrics (Title Song)- Siddharth Mahadevan



Lyrics

Toofaan तूफ़ान Toofaan Verses in Hindi (Title Melody)- Siddharth Mahadevan HindiTracks toofaan verses in Hindi sung by Siddharth Mahadevan. The melody is composed by Javed Akhtar and music formed by Shankar Ehsaan Loy. The video highlights Farhan Akhtar and Mrunal Thakur.

Toofaan Lyrics in Hindi

रग रग में बहता लावा याद का

गुस्सा या गम है क्या पता

जो है नामुमकिन वही करना है एक दिन

अब तो यही है इम्तिहान तेरा

है जो गम तेरा दिल में ही छुपा

अपनी ताकत उसे तू बना

आगे दीवार है चलना दुस्वार है

एक ठोकर में उसको गिरा

तूफां

पर्वत को तोड़ दे

तूफां

दरिया को मोड़ दे

तूफां

सूरज निचोड़ दे

हो हो

तूफां

हाथों में बिजलियाँ

तूफां

में आँधियाँ

तूफां

लेकर चला कहाँ

हो हो

चल लेके ये जूनून वादा पूरा करूँ

जो तूने खुद से था किया

दुश्मन हो आसमां या के सारा जहाँ

तू है कौन अब ये सबको दिखा

तूफां

पर्वत को तोड़ दे

तूफां

दरिया को मोड़ दे

तूफां

सूरज निचोड़ दे

हो हो

तूफां

हाथों में बिजलियाँ

तूफां

में आँधियाँ

तूफां

लेकर चला कहाँ

हो हो

दिल में कोई आग फिर से जागी है

तन में सोया रहूँ आखें मरता है

एक जिद्द अपना रास्ता ढूंढ रही है

तूफां जो थम सा गया था

फिर चलता है

तूफां

पर्वत को तोड़ दे

तूफां

दरिया को मोड़ दे

तूफां

सूरज निचोड़ दे

हो हो

तूफां

हाथों में बिजलियाँ

तूफां

में आँधियाँ

तूफां

लेकर चला कहाँ

हो हो

तूफां

पर्वत को तोड़ दे

तूफां

दरिया को मोड़ दे

तूफां

सूरज निचोड़ दे

हो हो

तूफां

हाथों में बिजलियाँ

तूफां

में आँधियाँ

तूफां

लेकर चला कहाँ

हो हो

तूफां

 

 

Toofaan Hindi Lyrics (Title Song)- Siddharth Mahadevan Watch Video