Laagi Lagan Shankara Hindi Lyrics – Hansraj Raghuwanshi

Laagi Lagan Shankara Hindi Lyrics – Hansraj Raghuwanshi Lyrics – Laagi Lagan Shankara Hindi Lyrics – Hansraj Raghuwanshi


Laagi Lagan Shankara Hindi Lyrics – Hansraj Raghuwanshi


Bhajan Title: Laagi Lagan Shankara
Singer: Hansraj Raghuwanshi
Lyricist: Ricky T GiftRulerz
Music: Ricky T GiftRulerz

 


Lyrics

Laagi Lagan Shankara Lyrics in Hindi

भोले बाबा तेरी क्या ही बात है

भोले शंकरा तेरी क्या ही बात है

दूर हो के भी तू साथ है

ओ.. दूर होके भी तू साथ है

खुद को मैं कर दूंगा तुझको समर्पण

मैं तेरा अंश हूँ तू मेरा दर्पण

तेरे ही होने से मेरी ये सारी ज़िंदगी सजी है

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा

लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा

तू पिता है मेरा और तू ही रहेगा

मेरी हर गलती को तू हँस कर सहेगा

तेरे जाप से मनका उड़ गया है रे पंछी

सब तेरी बदौलत है आज रघुवंशी

तू सक्षम है और तू ही विशाल है

तू उत्तर है और तू हे सवाल है

तू ही सत्य बाकी ज़िंदगी भी ना सगी है

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा

लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा

न यावत् उमानाथ पादाराविन्दम्

भजंतीह लोके परे वा नराणाम्

न तावत् सुखम् शांति सन्ताप नाशम्

प्रसीद प्रभो सर्वभूताधिवासम्

ध्यान में है मगन

तन पे ओढ़ के रे चोली

मुझे अपने रंग में रंग दे

संग खेल मेरे होली

ना आसन है नीचे ना है कोई खटोली

मुझे अपने रंग में रंग दे संग खेल मेरे होली

बस भी करो अब मेरे शंकरा

भांग रगड़ के बोली ये गौरा

तुम नहीं रजे हो गौरा लौट के रजी है

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा

लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

 

 

Laagi Lagan Shankara Hindi Lyrics – Hansraj Raghuwanshi Watch Video